दिल्ली में DTC बस बनी आग का गोला, भीषण आग से मचा हड़कंप
बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (18:14 IST)
दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र में आज दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां सड़क पर दौड़ती डीटीसी बस में अचानक भीषण आग लग गई। इससे सड़क किनारे लगी कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया।
खबरों के अनुसार, दिल्ली के महिपालपुर इलाके में आज दोपहर डीटीसी की एसी बस में आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग इतनी भयानक थी कि बस आग का गोला बन गई। डीटीसी की रूट नंबर 534 की यह बस दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।साथ ही बस में आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।