अग्निशमन अधिकारी रमेशपुरी गोस्वामी ने गुरुवार को बताया कि जीआईडीसी गेट-2 के निकट करीब एक से डेढ़ किलोमीटर में फैली यूनीचार्म नामक जापानी डायपर बनाने वाली फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग की बुधवार सुबह करीब नौ बजकर 12 मिनट पर सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़ियों के साथ 150 दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये थे और आग बुझाने में लग गए थे।