Premanandji Maharaj : भक्तों को अब नहीं होंगे प्रेमानंदजी के दर्शन, विरोध या तबीयत, क्या है असली वजह
वृंदावन के संत प्रेमानंदजी महाराज पिछले कई दिनों से श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। प्रेमानंदजी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु देर रात तक सड़कों पर खड़े रहते हैं, लेकिन अब श्रद्धालु उनके दर्शन नहीं कर पाएंगे। प्रेमानंदजी महाराज की रात्रि पदयात्रा को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक खराब स्वास्थ्य के कारण उनकी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की बात सामने आ रही है। इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने आधिकारिक अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है। प्रेमानंद महाराज की पिछले महीने तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार हुआ, तो संत प्रेमानंद महाराज ने दोबारा पदयात्रा शुरू की थी। हालांकि अब इसे एक बार फिर बंद कर दिया गया है।
क्या विरोध प्रदर्शन है कारण : NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने पदयात्रा में होने वाली ध्वनि प्रदूषण को लेकर विरोध किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथ में तख्तियां लिए प्रेमानंदजी महाराज की पैदल यात्रा का विरोध किया था। ऐसे में आपत्तियों को देखते हुए 6 फरवरी को श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की तरफ से पदयात्रा को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। Edited by : Sudhir Sharma