लखनऊ। मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उत्तरप्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ एसी और एसटी एक्ट की के तहत FIR की गई है। मायावती पर टिप्पणी के बाद भाजपा ने दयाशंकर को उत्तरप्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। बीएसपी ने दयाशंकर के खिलाफ यह एफआरआई दर्ज करवाई है।
जब उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष को यह लगा कि उन्होंने जो बयान दिया है, उस पर इतना बवाल मच ही गया है, तब उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक रूप से मायावती से माफी मांगता हूं। मायावती मुझे गिरफ्तार करवा सकती है।