मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी (एमईएस) के अध्यक्ष पीए फजल गफूर ने एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि यदि उन्होंने छात्राओं को चेहरे ढंककर आने पर कक्षा में प्रवेश नहीं देने वाला सर्कुलर वापस नहीं लिया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक फोन करने वाले ने गफूर के खिलाफ धमकीभरे और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई केस अब तक नहीं दर्ज किया गया है, लेकिन फोन करने वाले का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
बीते 17 अप्रैल को जारी आंतरिक सर्कुलर में गफूर ने कहा था कि संस्थान परिसरों में किसी अनुचित प्रवृत्ति को हतोत्साहित करना चाहिए। सर्कुलर में कहा गया था कि आधुनिकता या धार्मिक रीति-रिवाज के नाम पर लोक समाज में अस्वीकार्य किसी परिधान की अनुमति नहीं दी जा सकती। सर्कुलर में साफ किया गया था कि छात्राओं को अपने चेहरे ढंककर कक्षा में आने नहीं दिया जाएगा। (भाषा)