पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाला 23 वर्षीय मजदूर सौरभ मिस्त्री बच्ची को अपने मोबाइल पर वीडियो दिखाने के बहाने से रविवार को अपने साथ ले गया और कथित रूप से बच्ची के साथ बलात्कार किया। बच्ची रोते हुए घर लौटी और उसने आरोपी के बारे में अपने माता-पिता को बताया जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया।