विवादों में रहने वाले मीका सिंह राखी सावंत को चूमने के आरोप में भी गिरफ्तार किए गए थे। हालांकि माफी मांगने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। मीका सिंह ने मौजा ही मौजा..., सावन में लग गई आग..., सज धज के..., धिन का चिका... आदि कई मशहूर बॉलीवुड गीत गाए हैं।