तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने रविवार को बताया कि जिन लोगों के अपहरण की आशंका है, उनमें पड़ोसी राज्य की एक कोयला खदान में काम करने वाले जिले के तीन लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया, अगवा किए गए मजदूरों की पहचान ज्ञान थापा, लखन बोरा और चंदन नरजारी के रूप में हुई है। अगवा किए गए लोगों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।
तिनसुकिया के सहायक पुलिस अधीक्षक बिभाष दास मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अभियान की निगरानी कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश से प्राप्त खबरों के अनुसार, उल्फा (आई) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के संदिग्ध उग्रवादियों ने चांगलांग जिले के फेब्रू बस्ती इलाके में स्थित श्रमिकों का अपहरण कर लिया। (भाषा) Edited By : Chetan Gour