MP : नाबालिग लड़के से चटवाए जूते, वीडियो हुआ वायरल, 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (22:53 IST)
Chhatarpur Crime News : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 17 वर्षीय लड़के को जूते चाटने के लिए मजबूर करने और पीड़ित के चेहरे पर लात मारने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना मंगलवार को दशहरा के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान कहासुनी के बाद शहर के छत्रसाल नगर इलाके में हुई। घटना का वीडियो वायरल हो गया।
 
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को छतरपुर शहर के छत्रसाल नगर इलाके में हुई। सिविल लाइन थाने के प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य) और 115 (2) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ALSO READ: इंदौर में आदिवासी छात्र को गुंडों ने पीटा, बंधवाए जूते के लैस
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, नाबालिग की पिटाई की गई और उसे आरोपियों में से एक के जूते चाटने के लिए मजबूर किया गया। चौबे ने बताया कि दशहरा के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान उनके बीच हुई कहासुनी के बाद यह घटना हुई।
ALSO READ: छतरपुर में BJP मेंबर बनने से इनकार करने पर पिटाई, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा
चौबे ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि लड़का आरोपी के जूते चाट रहा है और फिर आरोपी उसके चेहरे पर लात मारता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी