उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित शिव ज्योति अर्पणम दीपोत्सव कार्यक्रम को कवरेज करने दिल्ली से आई महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पत्रकार ने जब इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की तो उन्होंने माफी मांगी।घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित शिव ज्योति अर्पणम दीपोत्सव के दौरान दिल्ली से आई महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी हुई है। महिला पत्रकार के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की।
महिला पत्रकार ने जब इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की तो उन्होंने महिला पत्रकार को अपने पास बुलाया और माफी मांगी, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने कहा कि भीड़ में तो यह सब चलता रहता है।