सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रबल प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि एक युवती ट्रेन से नाना-नानी के साथ पंजाब के फगवाड़ा से धामपुर बिजनौर जा रही थी। रात करीब ढाई बजे ट्रेन जब सहारनपुर स्टेशन पर रुकी तो युवती कुछ सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी, लेकिन जब तक वह सामान लेती गाड़ी चल पड़ी और वह ट्रेन पर न चढ़ सकी।
युवती के अनुसार प्लेटफार्म पर उसे तीन युवक मिले, जिन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि वे उसे बस या किसी अन्य साधन से गंतव्य तक भिजवा देंगे। युवक उसे जनकपुरी क्षेत्र में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।