बीएसएफ की टुकड़ी पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद

बुधवार, 26 अगस्त 2015 (10:31 IST)
मलकानगिरि। जिले के जंगल में नक्सलियों ने बुधवार को अर्द्धसैनिक बल के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया और बारूदी सुरंग में विस्फोट किया जिससे बीएसएफ के 3 कर्मी और 1 नागरिक की मौत हो गई तथा 6 अन्य घायल हो गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे बीएसएफ की 104वीं बटालियन का गश्ती दल मलकानगिरि जिले में अपने जनबाई बेस के समीप था और उसी समय नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। उन्होंने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और गोलीबारी करने लगे।

उन्होंने बताया कि हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल सहित 3 व्यक्ति मारे गए तथा कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट अशोक कुमार सहित 6 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 1 नागरिक की भी मौत हो गई। बीएसएफ के वरिष्ठ कमांडर मौके पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने बताया कि घायल अधिकारी की एक आंख चली गई है। उसे तथा अन्य घायलों को मलकानगिरि के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के और जवानों को समीपवर्ती स्थलों से मौके पर भेजा गया है।

इलाके में बीएसएफ को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है। मंगलवार रात गश्त पर निकला दल इसी अभियान पर था, जब उस पर हमला हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें