Republic Day flypast parade News : देश में डिजाइन और विकसित अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा, क्योंकि इस महीने एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इसके उड़ान भरने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। सेना, भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल लगभग 330 एएलएच का संचालन कर रहे हैं।वहीं स्थानीय स्तर पर विकसित एकल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस भी गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में शामिल नहीं होगा। भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में एकल इंजन वाले विमान उड़ाना बंद कर दिया है।
गुजरात के पोरबंदर में पांच जनवरी को तटरक्षक बल का एक एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद सशस्त्र बलों ने दोहरे इंजन वाले इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर के उड़ान पर रोक लगा दी। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि एएलएच ध्रुव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि जब तक उच्चस्तरीय जांच समिति दुर्घटना के मूल कारण का पता नहीं लगा लेती, तब तक इन हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने की संभावना है। इस दुर्घटना में दो तटरक्षक पायलट और एक विमान चालक दल के गोताखोर की मौत हो गई थी।
अधिकारी ने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर विकसित एकल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस भी गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में शामिल नहीं होगा। भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में एकल इंजन वाले विमान उड़ाना बंद कर दिया है। एचएएल द्वारा निर्मित तेजस विमान युद्ध और हमलों में मदद करता है और टोही और जहाजरोधी ऑपरेशन इसकी गौण भूमिकाएं हैं।
अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान, सात हेलीकॉप्टर और तीन डोर्नियर निगरानी विमान शामिल होंगे। राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट का हिस्सा होगा। परेड में भारतीय वायुसेना के मार्चिंग दस्ते में 144 कार्मिक शामिल होंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour