औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव के लोग बंदरों के डर में जी रहे हैं, जहां करीब 300 बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं और उनके खेतों तथा घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर काफी समय से उपला गांव में हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके हमले काफी बढ़ गए हैं।
वहीं वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें उपला गांव से बंदरों से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलेगी तो, हम कार्रवाई करेंगे।' (भाषा)