बीड। महाराष्ट्र में बीड के लावूल गांव बंदरों ने 3 माह में करीब 80 पिल्लों की जान ले ली। स्थानीय लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद बंदरों और कुत्तों के बीच यह लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
मीडिया खबरों के अनुसार, बंदरों और कुत्तों के बीच यह जंग पिछले तीन महीने से चल रही है। बताया जाता है कि तब कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार डाला था। इसके बाद से ही बंदर कुत्तों के पिल्लों को उठाकर ले जाते हैं और फिर पेड़ या अन्य ऊंचाई वाले स्थान से नीचे फेंक देते हैं। इस वजह से पिल्ले की मौत हो जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदर कुत्तों से बदला लेने के लिए उनके बच्चों की हत्या कर रहे हैं। अब इस गांव में एक भी पिल्ला नहीं बचा है। वन विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।