राजस्थान में शनिवार से फिर जोर पकड़ेगा मानसून, मानसूनी हवाएं हुईं सक्रिय

Webdunia
शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (16:31 IST)
जयपुर। कई दिन से सुस्त पड़े दक्षिण-पश्चिम मानसून के शनिवार से राजस्थान में फिर सक्रिय होने की उम्मीद है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के कुछ भागों में मानसूनी हवाएं आज शुक्रवार से सक्रिय होने लगी हैं। पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर आज जबकि शनिवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: IMD: 15 साल में सबसे अधिक देर से कल दिल्ली पहुंचेगा मानसून
 
इसके अनुसार शनिवार को कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने की संभावना है। इसी तरह 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में व 12 जुलाई को जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: मौसम अपडेट : 10 जुलाई को उत्तर भारत के शेष हिस्सों में पहुंचेगा मानसून, IMD ने जताया अनुमान
 
वहीं राज्य के बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में कहीं-कहीं आंधी-बारिश का दौर शुक्रवार को शुरू हुआ, जहां मानसून के 11 से 13 जुलाई के बीच पहुंचने की संभावना है। 12 से 13 जुलाई के बीच ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इसी तरह राज्य के जोधपुर संभाग के जिलों में भी 12 से 13 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख