3 members of the same family found dead in Kolkata: कोलकाता के कस्बा इलाके में मंगलवार को एक बच्चे समेत एक परिवार के 3 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमनाथ रॉय (40), उनकी पत्नी सुमित्रा (35) और उनके ढाई साल के बेटे रुद्रनील के रूप में हुई है।
परिवार के एक रिश्तेदार ने दावा किया कि रॉय का संपत्ति विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता इस बात की तफ्तीश कर रहे हैं कि क्या संपत्ति विवाद का इन मौतों से कोई संबंध है। यह घटना कोलकाता के तंगरा इलाके में एक परिवार के 3 सदस्यों के 19 फरवरी को अपने घर में मृत पाए जाने के कुछ सप्ताह बाद सामने आई है।(भाषा)