मध्यप्रदेश के सरकारी अफसर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने उद्गार प्रकट करने में लगे हैं। पिछले दिनों ही बड़वानी जिले के कलेक्टर अजय गंगवार के फेसबुक पोस्ट पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब रतलाम की तहसीलदार अमिता सिंह ने मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए एक अजीब सी बात लिख दी। ग्वालियर की रहने वाली अमिता सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मोदी को 'राजीव गांधी आत्महत्या योजना' शुरू करनी चाहिए। जैसे ही इस घटना ने तूल पकड़ा और मैडम को फटकार पड़ी उन्होंने झट अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। बाद में माफी भी मांग ली।
अमिता सिंह ने फेसबुक वॉल पर लिखा था- प्रधानमंत्री अफगानिस्तान गए। वहां मुसलमानों ने भारत के झंडे लेकर सड़क पर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारतमाता की जय’ के नारे लगाए। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वे 'राजीव गांधी आत्महत्या योजना' शुरू करें ताकि सेक्युलर और कांग्रेसी विचार वाले ऐसी खबर सुनकर आत्महत्या कर सकें।
आखिर क्यों लिखा था : वर्तमान में रतलाम की तहसीलदार अमिता के अनुसार उनके वॉट्सएप ग्रुप पर यह मैसेज आया था जिसे उन्होंने फेसबुक पर डाल दिया। किसी को बुरा न लगे, इसलिए मैंने माफी मांग ली। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मध्यप्रदेश में एक आईएएस द्वारा फेसबुक पर नेहरू-गांधी फैमिली की तारीफ में लिखे पोस्ट के बाद उनका तबादला कर दिया गया था। इस मामले पर भी पूर्व आईएएस लॉबी का कहना है कि अगर गंगवार मामले में उनका तबादला किया गया, उन्हें नोटिस दिया गया तो अब सरकार इस मामले पर भी संज्ञान ले।