नई दिल्ली। अभिनेत्री से राजनीति में उतरकर सांसद बनीं टॉलीवुड अदाकारा नुसरत जहां ने कोलकाता के मशहूर कपड़ा कारोबारी निखिल जैन से विवाह रचा लिया। लाल रंग के लहंगे में वह बेहद सुंदर नजर आ रही हैं जबकि उनके पति ने आफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी हुई है। सत्रहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में नुसरत पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से पहली बार सांसद चुनी गई हैं।
शादी के लिए नुसरत और निखिल का परिवार तुर्की के लिए रवाना हुआ था और 17 जून को इंस्तानबुल में विवाह पूर्व समारोह आयोजित हुए थे।
मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार नुसरत की शादी नजदीकी मित्रों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में तुर्की के बोडरम में हुई है। शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई। नुसरत ने वर्ष 2010 में सौंदर्य प्रतियोगिता जीत कर अपने मॉडलिंग जीवन की शुरुआत की थी और इस बार के आम चुनाव में बशीरहाट से टीएमसी की सांसद चुनी गई हैं।