मिमी, नुसरत की संसद में सेल्फी, पहनावे को लेकर लोगों ने की खिंचाई

बुधवार, 29 मई 2019 (07:27 IST)
कोलकाता। फिल्मी जगत से राजनीति में आईं मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की संसद भवन के सामने की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट यूजर्स ने इन दोनों नवनिर्वाचित तृणमूल सांसदों के पहनावे पर सवाल खड़े किए हैं जबकि कुछ ने इनका समर्थन किया है।
 
इन तस्वीरों में यादवपुर सीट से जीतकर आईं मिमी और बशीरहाट की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत को संसद भवन के सामने अपने पहचान पत्र के साथ देखा जा सकता है। हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर दोनों सांसदों की इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोग खिंचाई करते नजर आए। 
 
सोशल मीडिया यूजर्स मिमी चक्रवती से कहा कि यह फिल्म की शूटिंग नहीं हैं। वहीं लोगों ने नुसरत जहां के कपड़े पहनने के तरीके का मजाक उड़ाया जबकि दूसरे ने उसे संसद में नाटक नहीं करने और बंगाल को शर्मसार नहीं करने के लिए कहा। लोगों का यह भी कहना था कि यह ऐसी जगह है, जहां आपको लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए।
 
मिमी हालांकि लोगों की आलोचनाओं से थोड़ी भी विचलित नहीं दिखीं। उनके प्रबंधक रूद्रदीप बनर्जी ने कहा कि वह ऐसी आलोचनाओं को अधिक महत्व नहीं देना चाहती हैं। नुसरत जहां को कई बार फोन करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
 
 
मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों और टीवी जगत में जाना पहचाना नाम है। सिनेमा में आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की। 2012 में रिलीज हुई'बपी बारी जा' थी, मिमी चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म थी। उन्होंने कई शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं नुसरत जहां ने 'सोत्रू' से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया। 'खिलाड़ी', 'अंकुश हजरा', 'सोंधे नमार आगे' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी