मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों और टीवी जगत में जाना पहचाना नाम है। सिनेमा में आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की। 2012 में रिलीज हुई'बपी बारी जा' थी, मिमी चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म थी। उन्होंने कई शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं नुसरत जहां ने 'सोत्रू' से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया। 'खिलाड़ी', 'अंकुश हजरा', 'सोंधे नमार आगे' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।