दाऊद का भाई कास्कर 10 अक्टूबर तक पुलिस के पास जमा

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (22:17 IST)
ठाणे। ठाणे की एक अदालत ने एक ज्वेलर से उगाही के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को 10 अक्टूबर तक के लिए आज पुलिस हिरासत में भेज दिया।
 
कास्कर और उसके दो सहयोगियों मुमताज शेख और इसरार अली सैयद को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 19 सितंबर को मुंबई से पकड़ा था। 
 
कास्कर और दो अन्य आरोपियों को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवी चौधरी ईनामदार की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कास्कर एक बिल्डर से उगाही के एक अन्य मामले में पहले ही 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी