पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि खैर इलाके की रहने वाली 12 साल की छात्रा खुशनुमा मंगलवार को स्कूल गई थी और वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मंगलवार शाम सरसों के खेत से उसका शव बरामद किया। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका।