हरियाणा में 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या

बुधवार, 20 जुलाई 2016 (15:32 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल शहर में बुधवार को बस अड्डे के नजदीक छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक किशोर छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक दूसरा छात्र इस घटना में घायल हो गया।
 
करनाल शहर के पुलिस उपाधीक्षक विवेक चौधरी ने बताया कि इस घटना में 12वीं के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य छात्र घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें