पुलिस के अनुसार घटना शुक्लाबाजार थाना क्षेत्र के महोना इलाके की है। यहां एक घर में परिवार के 11 सदस्यों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि घर में लूट के बाद उनकी हत्या की गई है। सभी को धारदार हथियार से मारा गया है जबकि परिवार का मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटका मिला। मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। जमालुद्दीन की पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है।