एक ही परिवार के 6 बच्चों सहित 11 लोगों की हत्या से सनसनी...

बुधवार, 4 जनवरी 2017 (10:56 IST)
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सभी के शव घर के अंदर मिले। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 
 
पुलिस के अनुसार घटना शुक्लाबाजार थाना क्षेत्र के महोना इलाके की है। यहां एक घर में परिवार के 11 सदस्यों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि घर में लूट के बाद उनकी हत्या की गई है। सभी को धारदार हथियार से मारा गया है जबकि  परिवार का मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटका मिला। मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। जमालुद्दीन की पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। 
 
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है लूट के इरादे से भी हत्या की गई हो या फिर जमालुद्दीन ने सभी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली हो। पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कर रही है। (एजेंसी) 

वेबदुनिया पर पढ़ें