क्रिश्चियंसटेड में जेवरात की दुकान के मालिक 49 वर्षीय कैलाश बनानी की सेंट क्रॉए के माउंट वेलकम इलाके में कई गोलियां लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। उनके दोस्तों के मुताबिक बनानी अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ पिछले साल नवरात्रों के दौरान वडोदरा आए थे।