बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर की डॉक्टर की हत्या

Webdunia
शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (09:53 IST)
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कीडगंज क्षेत्र में जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक एवं जाने-माने सर्जन डॉक्टर ए के बंसल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस  सूत्रों ने बताया कि कीडगंज इलाके में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एके बंसल गुरुवार शाम अस्पताल में मौजूद थे। शाम करीब सात बजे तीन-चार बदमाश अस्पताल में घुसे और बंसल को तीन गोली मारी,एक गोली उनके सिर में लगी। गोली चलने की आवाज से अस्पताल में अफरातफरी मच गई और बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
 
गंभीर हालत में डॉ. बंसल का उन्हीं के अस्पताल में ऑपरेशन किया गया लेकिन देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका।
 
हत्यारों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लगाया गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। (वार्ता) 
 
अगला लेख