महज 500 रुपए के लिए पिता की हत्या

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (15:10 IST)
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है जिसमे महज 500 रुपए के लिए एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के हथिनी भूड़ गांव निवासी इरशाद (50) से मंगलवार रात उसके बड़े बेटे इसहाक ने 500 रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई जिसके बाद इसहाक ने घर में रखी लोहे की अपने पिता के सिर पर मार दी।
 
इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते तब तक इरशाद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसहाक को 
 
गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारोपी बेटे का इलाज मानसिक चिकित्सालय बरेली से चल रहा है और वह मंदबुद्धि है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें