फिरोजाबाद। नगर के थाना उत्तर क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे एक सफेद अपाचे बाइक पर आए थे। घटना के बाद पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक आरएसएस का कार्यकर्ता था। घटना के बाद नगर विधायक एवं आरएसएस के कई नेता सुबह तक अस्पताल में रहे।
उन्होंने बताया कि परिजन के अनुसार आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि शर्मा आरएसएस में पर्यावरण महानगर प्रभारी थे, वहीं खबर सुनकर नगर विधायक मनीष असीजा, आरएसएस के रमाकांत उपाध्याय सहित काफी तादाद में आरएसएस एवं भाजपा के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे।