अहमदाबाद। क्या आप किसी मुस्लिम देवी के बारे में जानते हैं या आपने उनकी मूर्ति देखी है? इस मंदिर में पूजा करने आने वाले ज्यादा हिन्दू लोग होते हैं। देशभर में हिन्दू मंदिर तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन इस देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां की देवी के बारे में सुनकर आपको हैरानी होगी।
दरअसल, ये मंदिर है तो हिन्दुओं का लेकिन इसमें पूजी जाने वाली देवी मुस्लिम हैं और यहां पर हर मुराद भी पूरी होती है। अहमदाबाद से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर एक गांव है जिसका नाम 'झूलासन' है। विदित हो कि झूलासन गांव भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का भी पैतृक गांव है और वे कई बार इस गांव में आ चुकी हैं।
लोगों का तो यहां तक कहना है कि मरने के बाद 'डोला' का शरीर फूलों में बदल गया था। इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए उसी जगह पर एक मंदिर बनवा दिया और नाम रख दिया 'डोला मंदिर'। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस मंदिर में डोला की कोई मूर्ति नहीं है, केवल एक पत्थर का यंत्र है। उसी के ऊपर साड़ी डालकर उसकी पूजा की जाती है। लोग मानते हैं कि यहां आने वालों की हर मुराद पूरी होती है।