अभिनेत्री का उत्पीड़न, फिल्म निर्देशक नादिर शाह से पूछताछ

रविवार, 17 सितम्बर 2017 (22:44 IST)
कोच्चि। मलयाली फिल्म निर्देशक नादिर शाह से फरवरी में एक अभिनेत्री के कथित अपहरण और उत्पीड़न के सिलसिले में आज पुलिस ने पूछताछ की।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नादिर शाह अलुवा पुलिस क्लब में जांच दल के समक्ष उपस्थित हुए और उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई।
 
क्लब से निकलने के बाद निर्देशक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मामले में उनकी बेगुनाही साबित करने वाली सभी जानकारी पुलिस को दी।
 
नादिर शाह इसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए थे लेकिन उनको ‘बेचैनी’ महसूस हो रही थी, इस कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी। निर्देशक ने संवाददाताओं से कहा कि उनको अब भी लगता है कि अभिनेता दिलीप निर्दोष हैं।
 
गौरतलब है कि नादिर शाह इस मामले में साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभिनेता दिलीप के करीबी मित्र हैं। निर्देशक ने कहा कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि उनका मामले के प्रमुख आरोपी ‘पल्सर’ सुनी से कोई संबंध नहीं है। केरल उच्च न्यायालय कल उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
 
उनकी अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने अदालत को सूचित किया कि इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत है कि नादिर शाह की सुनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें