नैनीताल में हिमपात से गिरा तापमान, खिले पर्यटकों के चेहरे

एन. पांडेय

बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (12:37 IST)
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में बरफ पड़ने से पर्यटकों का रुख इस पर्यटन स्थल की और बढ़ रहा है। जिले के मुक्तेश्वर, रामगढ, गागर कसियालेख, शीतला और आसपास की उन्चाए वाली जगहों पर बरफ से तापमान में गिरावट आई है। अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्र के शौकियाथल में भी बरफ से सफेदी देखी जा रही है।
 
इस बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है। नए साल के शुरू होने से पूर्व हुए एस हिमपात से पर्यटकों की खुशी का कोइ ठिकाना नहीं रहा। पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी इससे अति उत्साहित हैं। 
इसके अलावा गढ़वाल मंडल के केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी और ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
 
केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, दुगलबिट्टा, चोपता, देवरिया ताल व मध्यमेश्वर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी लगातार बर्फबारी के चलते तापमान माइनस में चल रहा है।मंगलवार को जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। आसमान में बादलों के छाये रहने निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड व बदरीनाथ धाम, हेमकुंड, औली गोरसों सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
 
नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक लगातार यहां पहुंच रहे हैं। औली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि औली तक जाने के लिए मोटर मार्ग में फिसलन के चलते कई जगह वाहन फंसे रहे।

वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कर्णप्रयाग समेत लोहाजंग, घेस, बलाड, रामपुर, तोरती झलिया, कुलिग, बाक, देवाल, ग्वालदम, नंदन केसरी तलवाडी आदि स्थानों पर जबरदस्त शीतलहर चल रही है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी