नई दिल्ली। नए साल से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने यहां मादक पदार्थ की आपूर्ति के गिरोह में कथित रूप से शामिल होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और एमिटी विश्वविद्यालय के 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली जोन की इकाई ने चारों की पहचान डीयू, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और एमिटी विश्वविद्यालय जैसे राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के रूप में की है। इन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी के उपमहानिदेशक (उत्तर) एसके झा ने कहा कि अनिरुद्ध माथुर, तेनजीन फुनचोंग और सैम मलिक सभी चरस लेने के आदी हैं और वे गौरव से चरस लेते थे तथा उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय कैम्पस क्षेत्र में मादक पदार्थ बड़े स्तर पर लिए जाते हैं।