युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैंने नवाजुद्दीन सिद्दिकी जी से बात की और उन्हें बताया कि उनकी पार्टी उस कारण का अनुमोदन नहीं करती जिसके कारण उन्हें उत्तर प्रदेश में रामलीला करने से रोका गया।'
उन्होंने कहा, 'कथित व्यक्ति, कोई पदाधिकारी है या नहीं, ने पार्टी की नीति नहीं उठाई है और पार्टी ऐसे कदम का समर्थन नहीं करेगी।' सिद्दिकी अपने गृहनगर बुढाना में थे जहां वह रामलीला समिति के सम्पर्क में आए और उन्होंने रामलीला में किरदार निभाने की इच्छा जताई।