मेरठ। दौराला थाना इलाके में स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कोल्ड स्टोरेज की पूरी छत उड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मलबे में अभी कम से कम 13 और मजदूर दबे हुए बताए गए हैं। इस कोल्ड स्टोरेज में सभी मजदूर जम्मू परिक्षेत्र के बताए गए हैं। इसी बीच गैस रिसाव होने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। कोल्ड स्टोरेज बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में रालोद नेता चंद्रवीर से संबद्ध बताया जा रहा है। बसपा के पूर्व विधायक/रालोद नेता चंद्रवीर सिंह का दौराला में कोल्ड स्टोर है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढह गई और वहां कार्यरत लोग मलबे में दब गए। इसी बीच गैस का रिसाव होकर पूरे कोल्ड स्टोर में फैल गया। गैस रिसाव के चलते वहां मौजूद लोग बेहोश हो गए।
एंबुलेंस लगभग एक दर्जन घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में जुटी है। घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस के मुताबिक 2 लोगों की हालत गंभीर है, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।