नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या

मंगलवार, 27 मार्च 2018 (13:09 IST)
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की धारदार हथियारों से हत्या कर दी।
 
भोपालपट्टनम पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के भाजपा नेता जगदीश कोंड्रा सोमवार रात करीब आठ बजे अपने घर के पास कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान करीब पांच नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में वहां पहुंचे और उन पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। घटना के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 
 
इस क्षेत्र में नक्सलियों ने पहले भी भाजपा का साथ देने वालों को जान से मारने की धमकियां दी हैं। जगदीश कोंड्रा भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले दिनों जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी ने उन्हें अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, जिसमें वे निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत राव ताटी से हार गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी