maharashtra news :महाराष्ट्र के ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्र बारिश के पानी में जमीन पर पशुओं की तरह लेटे हुए हैं और प्रशिक्षक उन पर बर्बरता से डंडे बरसा रहा है। छात्र रोते-चिल्लाते रहे, लेकिन प्रशिक्षक का दिल नहीं पसीजा।
मार खा रहे शख्स पानी में सिर और पैर के बल खड़े हैं, एक ट्रेनर हाथ में डंडा लेकर आता है और पीटना शुरू कर देता है। ट्रेनर पहले एक कैडेट को पीटता है लेकिन उसका मन नहीं भरता और फिर दूसरे कैडेट के पास जाता है और फिर बेरहमी के साथ डंडा बरसाने लगता है।
लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या कैंपस में किसी को भी इस तरह की हिंसा का अधिकार है? अगर ट्रेनिंग पा रहे छात्रों से गलती हुई है तो उन्हें सजा देने के और तरीके हो सकते हैं। वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य सुचित्रा नाइक ने कहा कि प्रशिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।