न्यू ईयर पर उत्तराखंड में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज हुए व्यापारी

एन. पांडेय

रविवार, 1 जनवरी 2023 (17:10 IST)
देहरादून। नए साल की शुरुआत के मौके पर उत्तराखंड तमाम पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का सैलाब दिखाई दिया है। नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड में आए तमाम पर्यटकों ने कडाके की सर्दी के बीच सुबह लोगों ने मंदिरों में जाकर हाजिरी लगाई। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर सहित, हरिद्वार में हरकी पैड़ी और मनसा देवी मंदिर, हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर, नैनीताल के नैना देवी मंदिर, रातीघाट के कैंची धाम, चम्पावत जिले के टनकपुर के मां पूर्णागिरी धाम और नैनीताल जिले के घोडाखाल स्थित गोलू देवता मंदिर और अल्मोड़ा जिले में चितई गोलू मंदिर में भी भारी भीड़ दिखी। 
 
नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने मसूरी, नैनीताल में जमकर मस्ती की और देर रात तक दोनों शहरों की माल रोड पर्यटकों से गुलजार रही। थर्टी फर्स्ट के मौके पर शनिवार को नैनीताल स्थित डीएसए मैदान की पार्किंग दोपहर बाद वाहनों से पैक नजर आई। पर्यटकों ने नौकायन का भी खूब लुत्फ उठाया। पर्यटकों को दोनों शहरों में दिनभर जाम से भी जूझना पड़ा। 
 
पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जो दावे किए थे, वे धरातल पर नजर नहीं आए। नए साल पर पुलिस द्वारा बनाये गए गलत ट्रैफिक प्लान का खामियाजा स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ा। नए साल के जश्न को लेकर मसूरी में पुलिस के 5 दिन पहले बनाए ट्रैफिक प्लान और कई जगह पर बेवहज की पाबंदी का प्रतिकूल असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। 
इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों, होमस्टे, गेस्ट हाउस और होटल व्यवसाई में भारी आक्रोश व्याप्त है। मसूरी में पर्यटकों की भीड़ नहीं पहुंच पाई लेकिन जो लोग पहुंचे भी वे पुलिस व्यवस्था से उलझकर जाम में ही फंसे रह गए। ट्रैफिक प्लान और कई जगह पर बेवजह की पाबंदी लगाने से पर्यटकों को मसूरी पहुंचने जाने पर भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब 8 से 10 किलोमीटर बेवजह घुमाया गया और कई पर्यटक तो परेशान होकर मसूरी से वापस लौट गए। 
 
कारो‍बारियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना स्थानीय व्यापारियों होटल संचालकों से सलाह किए ही मसूरी के लिए ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया। उनके अनुसार इसका सीधा नुकसान मसूरी के पर्यटन पर पड़ा है। कारोबारी मसूरी पालिका अध्यक्ष की हठधर्मिता से भी नाराज दिख रहे हैं। कारोबारियों का यह भी कहना है कि इससे मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, रेस्टोरेंट स्वामी सतीष ढौडियाल, भरत कुमाई ने कहा कि पुलिस द्वारा नए साल को लेकर तैयार किया गया प्लान पूरी तरीके से फेल होने से मसूरी के छोटे व्यापारियों, गेस्ट हाउस और होमस्टे पूरी तरह से फुल नहीं हो सके। 
कारोबारियों के अनुसार मसूरी पेट्रोल पंप के पास सरकार द्वारा बनाई गई पार्किंग संचालन के लिए ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए सभी गाड़ियों को पहले पेट्रोल पंप पर ही रोक दिया गया। पार्किंग फुल कराए जाने के बाद ही गाड़ियों को मसूरी शहर में भेजा गया, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
 
रेस्टारेंट स्वामी भरत कुमाई ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी में पर्यटन को व्यवस्थित करने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है बल्कि स्थानीय लोगों पर बेवजह के नियम बनाकर परेशान किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी