पठानकोट हमले की जांच कर रहे एनआईए अफसर की हत्या

रविवार, 3 अप्रैल 2016 (08:52 IST)
बिजनौर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में पठानकोट हमले की जांच कर रहे एनआईए अधिकारी तनजील अहमद की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
 
यह घटना शनिवार मध्यरात्रि के बाद 12 बजकर 45 मिनट पर तब हुई, जब तंजील अहमद बिजनौर से लौट रहे थे। वे बीएसएफ में सहायक कमांडेंट थे और वर्तमान में एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर थे।
 
महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) भगवान स्वरूप ने कहा कि मोटरसाइकल सवार 2 लोगों ने तंजील अहमद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वे एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी पत्नी फरजाना के साथ लौट रहे थे। 
 
नई दिल्ली में एनआईए महानिरीक्षक संजीव कुमार ने इस हमले को एक सुनियोजित हमला करार देते कहा कि हमारे अधिकारियों में से एक अत्यंत बहादुर अधिकारी तंजील अहमद बीती रात एक समारोह में शामिल होने अपने घर गए थे। जब वे समारोह से वापस आ रहे थे तब उन पर सुनियिोजित हमला किया गया और उन पर गोली चलाई गई।
 
कुमार ने कहा कि वे (तंजील) गोलीबारी में मारे गए और उनकी पत्नी घायल हो गईं जिन्हें नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे (तंजील) बीएसएफ में सहायक कमांडेंट थे और एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर थे।
 
कुमार ने कहा कि अहमद एनआईए में निरीक्षक थे, लेकिन बीएसएफ में सहायक कमांडेंट थे। उन्होंने कहा कि हत्या की जांच जारी है। अभी उत्तरप्रदेश पुलिस, उत्तरप्रदेश एटीएस, एनआईए, लखनऊ से एनआईए के डीआईजी और उनकी टीम सभी घटनास्थल पर हैं। 
 
बिजनौर के एसएचओ राजकुमार ने कहा कि अधिकारी अपनी भानजी की शादी में शामिल होने के बाद अपनी पत्नी के साथ लौट रहे थे। 2 अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी कार को रोका और उन्हें गोली मार दी। उन्हें पास के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी हमले में बुरी तरह घायल हो गईं।
(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें