पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार : उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगभग 70 से 80 करोड़ के पुराने नोट के साथ पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बिल्डर व कपड़ा कारोबारी आनंद,मोहित व प्रोफेसर संतोष भी शामिल हैं कपड़ा कारोबारी व बिल्डर आनंद के यहां से पुराने नोट की बढ़ी खेप बरामद हुई है। पुराने नोट के बदले नए नोट बदलने का खेल करने वाले सात और लोगों को पकड़ा गया है।पकड़े गए लोगों में हैदराबाद के भी दो व्यक्ति शामिल है।
पकड़े गए लोगों में हैदराबाद के भी दो व्यक्ति शामिल है। यह लोग विदेश की कंपनी के माध्यम से रुपया बदलने की बात कह कर लोगों से रकम जुटा रहे थे। पकड़ी गई रकम में करीब आधा पैसा आनंद का है। शेष रकम किसकी है, इस खेल में और कौन कौन शामिल है और अभी और कहां कहां रकम हो सकती है, इसका पता लगाया जा रहा है।