दरअसल, निकिता का परिवार मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। अत: हापुड़ के रघुनाथपुर में आयोजित पंचायत में राजपूत समाज और करणी सेना के लोग भी पहुंचे। साथ ही सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तनाव की आशंका के मद्देनजर रघुनाथपुर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
दूसरी ओर, निकिता के पिता का आरोप है कि तौसीफ पहले भी निकिता के अपहरण की कोशिश कर चुका है। उस समय भी मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन तब आपसी समझौते के बाद मामला सुलझ गया था। परिवार का यह भी आरोप है कि निकिता पर धर्मांतरण का भी दबाव बनाया जा रहा था।