#NikitaMurderCase : पहले भी अपहरण की कोशिश कर चुका है आरोपी, हापुड़ में बैठी पंचायत

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (15:03 IST)
हरियाणा के बल्‍लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर (Nikita Tomar) की दिनदहाड़े हत्‍या का मामला गर्माता जा रहा है। इस बीच, हापुड़ में पंचायत का आयोजन हुआ और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की गई। 
ALSO READ: #NikitaMurderCase : मुख्य आरोपी तौसीफ ने कबूला गुनाह, कही यह बड़ी बात
दरअसल, निकिता का परिवार मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। अत: हापुड़ के रघुनाथपुर में आयोजित पंचायत में राजपूत समाज और करणी सेना के लोग भी पहुंचे। साथ ही सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तनाव की आशंका के मद्देनजर रघुनाथपुर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। 
ALSO READ: राहुल गांधी का मोदी पर वार, पहली बार दशहरे पर प्रधानमंत्री का पुतला जला
दूसरी ओर, निकिता के पिता का आरोप है कि तौसीफ पहले भी निकिता के अपहरण की कोशिश कर चुका है। उस समय भी मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन तब आपसी समझौते के बाद मामला सुलझ गया था। परिवार का यह भी आरोप है कि निकिता पर धर्मांतरण का भी दबाव बनाया जा रहा था। 
 
जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ और निकिता स्कूल में साथ-साथ ही पढ़ते थे। आरोपी फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपी रेहान मेवात का रहने वाला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी