हिमाचल प्रदेश में निपाह वायरस की पुष्टि नहीं, घबराने की जरूरत नहीं : मुख्य सचिव

रविवार, 27 मई 2018 (12:56 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने बताया कि केरल के 2 जिलों के बाहर निपाह वायरस के प्रसार के बारे में कोई सूचना नहीं है और उन्होंने राज्य में लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की।
 
 
स्वास्थ्य, पशुपालन, वन और बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ अग्रवाल ने रविवार को एक बैठक की। हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल परिसर में चमगादड़ों की मौत की खबरों से राज्य में डर का माहौल व्याप्त हो गया।
 
अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मिले चमगादड़ के नमूने पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी भेजे गए थे जिसके परिणाम नकारात्मक आए हैं। उन्होंने लोगों से निपाह वायरस से नहीं घबराने की सलाह दी है और कहा कि राज्य में सभी मेडिकल कॉलेज किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी