स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश ने की यह बड़ी घोषणा...

Webdunia
मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (14:42 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आरक्षित वर्ग 
के लिए ठेकेदारी आवंटन की सीमा 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के साथ ही मदरसों में शैक्षणिक सुधार और अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के विस्तार के संबंध में घोषणाएं की।
 
कुमार ने 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोतोलन के बाद कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न कार्य विभागों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 15 लाख रुपए तक की ठेकेदारी में कार्य आवंटन के वास्ते आरक्षण का प्रावधान है। अब इस सीमा को 15 लाख रुपए से बढ़ा कर 50 लाख रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस में आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को 
पूर्व की भांति लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का विस्तार कर इस वर्ष से मदरसा शिक्षा बोर्ड के फोकानिया एवं मौलवी में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेधावृत्ति का लाभ दिया जाएगा। (वार्ता) 
अगला लेख