थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने फोन पर उन्हें सूचना दी है कि उस्मान और उसके 5 अन्य साथी मुंबई में उसके साथ मारपीट कर लगातार उससे सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस सर्विलांस विधि और अन्य तरीकों से किशोरी को ढूंढने का प्रयास कर रही है।