गोयल ने बताया कि पार्टी जल्द ही राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। शनिवार को घोषित चुनाव परिणाम में 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 21 तथा कांग्रेस को 28 सीटें मिली हैं। नागा पीपुल्स फ्रंट तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार-चार उम्मीदवार विजयी रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस तथा लोक जनशक्ति पार्टी के एक-एक उम्मीदवार तथा एक एक निर्दलीय उम्मीदावार विधायक चुने गए हैं।