झा ने बताया कि शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नए नोटों में 1,54,81,000 रुपए जब्त किए गए। ये नोट नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे।
उन्होंने कहा, कुछ धनराशि में, 1,54,06,000 रुपए 2000-2000 रुपए के नोटों में थे और बाकी 75,000 रुपए 500-500 रुपए के नोटों में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं। (भाषा)