औली (चमोली) औली के ढलान पर कम बर्फ के चलते इस बार औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप नहीं होगी। ये खेल 24 से 26 फरवरी को होने थे। यह प्रतियोगिता पूर्व में 2 से 8 फरवरी को होनी थी लेकिन जोशीमठ आपदा की वजह से टल गई थी। इस साल बर्फबारी कम होने से पहले ही रेस फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की प्रतियोगिता भी रद्द हो चुकी है।