घटना की जांच कर रही एसआईटी ने अब चश्मदीदों की तलाशी तेजी से शुरू कर दी है। एसआईटी ने फोन नंबर जारी करते हुए चश्मदीदों से बयान दर्ज करने के लिए टीम से संपर्क करने और डिजिटल सबूत प्रदान करने का आग्रह किया है। एसआईटी में डॉ. राजशेखर (मंडलायुक्त, कानपुर मंडल) व आलोक सिंह (अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन) को 7 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के शासन ने निर्देश दिए थे।
मंडलायुक्त ने जारी किया पत्र: डॉ. राजशेखर की तरफ से गुरुवार की देर शाम एक पत्र जारी किया गया है। पत्र के माध्यम से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति/ संस्था/ संगठन आदि द्वारा ग्राम पंचायत मंडौली की घटना के संबंध में किसी भी रूप में साक्ष्य, जैसे लिखित, मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक अथवा अभिलेखीय जो वीडियो, फोटो के रूप में हो सकता है, जांच समिति के सदस्यों को 17 से 21 तक तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक निम्नलिखित पते, दूरभाष व ई-मेल पर भेजकर घटना से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं या फिर स्वयं आकर अपने बयान दर्ज करा सकता है।
2. अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर कार्यालय 16/9 सिविल लाइन, वीआईपी रोड, कानपुर.