NTPC officer shot: झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हजारीबाग पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार गौरव (42) के रूप में हुई है और वह एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उपमहाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात थे।ALSO READ: छतरपुर टीआई सुसाइड मामले में प्रेम प्रसंग का कनेक्शन !, डिप्रेशन में खुद को मारी गोली
अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे : हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कटकमदाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतह चौक के पास बंदूकधारियों ने गौरव को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि घटना के समय गौरव हजारीबाग शहर स्थित अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे।ALSO READ: जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील