ओडिशा में पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत

शनिवार, 19 अगस्त 2017 (16:16 IST)
ओडिशा के खोरधा जिले के सिको गांव में शनिवार तड़के एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक सनातन सेठी के घर में चल रहे अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया जिसमें पांच लोगों 
की मौत हो गई। मृतकों के नाम बाबी सेठी (40), मधाबी सेठी (08), टिकिली सेठी (04), डोली सेठी (19) और डुटे सेठी (62) हैं।
 
राहत और बचाव टीम ने शुरुआत में घर से दो शव बरामद किए और बाद में ओडिशा त्वरित कार्रवाई बल, त्वरित कार्रवाई बल और खोरदा, तांगी, रानपुर, बोलागढ़ा के दमकलकर्मियों ने घर से तीन और शव बरामद किए।
 
पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत और दीवार ढह गई। इस बीच वैज्ञानिकों की एक टीम  घटनास्थल पर पहुंचकर धमाके के कारणों का पता लगा रही है। घटना के बाद से ही घर का मालिक फरार है और वरिष्ठ अधिकारी राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें