गर्ग ने कहा कि हमारे पास पहले जो लोग फंसे हो सकते थे, उनके बारे में प्रारंभिक आंकड़ा लगभग छह था। हालांकि, पूरा मलबा हटा दिए जाने के बाद सटीक संख्या का पता चलेगा। पूरे ऑपरेशन में 18-20 घंटे लगने की संभावना है।'
यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत गिरने का कारण बारिश हो सकती है तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बारिश इमारत के ढहने का कारण है। इमारत में संरचनात्मक दोष थे ... प्रथम दृष्टया यही इसका कारण लगता है। लेकिन फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है क्योंकि अभी हमारा मुख्य फोकस बचाव अभियान पर है।'